सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया शोक व्यक्त, जनरल रावत के निधन को बताया देश व प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का हुआ गठन,दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष तो मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव की मिली जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जरनल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने महान योगदान दिया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिये गये साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी-संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में फिर रचा इतिहास,भारत विकास परिषद 'द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की परवरिश उत्तराखण्ड के छोटे से गांव में हुई। वे अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए तथा देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी। उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखण्ड को भी बड़ी क्षति हुई है। हम सबको अपने इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में एआई पत्रकारिता पर सेमिनार का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता रहे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles