क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने भी रामलीला मैदान पहुंच आमजन को दशहरे पर्व की दी शुभकामनाएं
खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे प्रदेश में शनिवार को दशहरे पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, वही सीमांत क्षेत्र खटीमा नगर में खटीमा की सबसे पुरानी रामलीला मंचन आयोजन में भव्य दशहरा मेले का आयोजन हुआ।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगर स्थित रामलीला मैदान में बीते साठ वर्षों से सनातन श्री रामीलाला पात्र परिषद द्वारा आयोजित मेले के अंतिम दिवस स्थानीय जनता को वर्चुअल रूप में जुड़ दशहरे पर्व की बधाई दी।साथ ही उन्होंने समय की व्यस्तता के चलते रामलीला मंचन में ना आ पाने की वजह से वर्चुअल रूप में जुड़ रामलीला मंचन में अपनी सहभागिता की प्रबल ईच्छा को पूरा करने की बात कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा की हम सभी को श्री राम चंद्र जी के आदर्श को अपनाते हुए असत्य को हरा सदैव सत्य की राह में चलना चाहिए।वही रामलीला मंचन के अंतिम दिन रामलीला मैदान में रावण मेघनाथ के 35 फिट ऊंचे पुतलों का श्री राम चंद्र जी द्वारा दहन किया गया।जिसको देखने को लेकर खटीमा क्षेत्र के हजारों लोग रामलीला मैदान में पहुंचे।
इस मौके पर विधायक खटीमा व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने रामलीला मंचन से आमजन को दशहरे पर्व की बधाई देते हुए असत्य की हार व सत्य की जीत के दिवस के रूप में दशहरे पर्व पर पहुंचे हजारों लोगो को मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र व आदर्श जीवन को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाने की बात कही। विधायक कापड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि महापराकर्मी 10 सिर वाले रावण के दंभ को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी ने तोड़ कर जहां उसका वध किया, वही आदर्श जीवन की परिभाषा को पूरे संसार के समक्ष पेश किया।
हम आपको बता दे की बीते 60 वर्षो से सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद खटीमा के द्वारा इस वर्ष भी रामलीला के सफल समापन पर क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया गया।वही संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने दशहरे पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप में अपनी उपस्थिति पर सीएम का आभार व्यक्त किया साथ ही विश्वास जताया की अपने गृह क्षेत्र की रामलीला पर उनका स्नेह सदा बना रहेगा।
दशहरे मेले आयोजन में खास बात यह रही की हर धर्म जाति वर्ग समाज का व्यक्ति इस दशहरे मेले आयोजन में अपनी सहभागिता करता दिखा।पुलिस प्रशाशन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए।दशहरे मेले में लगे विभिन्न स्टॉल झूलो में भारी संख्या में लोग मेले का लुफ्त उठाते दिखे।मेले के सफल आयोजन को लेकर रामलीला आयोजन समिति ने स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित सभी अतिथि गणों व सहयोगदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद के अध्यक्ष राकेश गुप्ता,मनोज बाधवा,गोरी शंकर अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,विनोद भारती,वीरेंद्र रावत,विशाल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,विनोद भारती,पप्पू सक्सेना,प्रदीप गुप्ता,रविंद्र श्रीवास्तव,इंद्रेश गुंबर,अजहर सिद्दीकी,मनोज श्रीवास्तव,भगवान दास,राजीव अग्रवाल, सिंटू अरोरा,रमेश चंद्र जोशी,सतीश भट्ट,सतीश गोयल,रंजन अग्रवाल,अचल शर्मा,बॉबी राठौर,नरेंद्र आर्य,अज्जू थापा,सहित हजारों की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।