
खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के चकरपुर स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनखंडी महादेव में जलाभिषेक कर उत्तराखंड वासियों की सुख समृद्धि की भोलेनाथ से कामना की।

महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या श्रद्धालु वनखंडी मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे, श्रद्धालुओं से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर मुलाकात की, साथ ही उन्हें शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। बनखंडी महादेव मंदिर कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री आगमन पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने कहा कि भोलेनाथ से वह कामना करते हैं कि वह प्रदेश की देवी आपदाओं से जहां रक्षा करें ,साथ ही सभी प्रदेश वासियों के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए।

इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट,तहसीलदार शुभांगनी, सीओ खटीमा वीर सिंह,कोतवाल नरेश चौहान,एसएसआई अशोक कुमार, एसआई प्रियांशु जोशी,मंदिर कमेटी अध्यक्ष एड गोपाल सिंह बिष्ट,एड हरीश ढोंढियाल,हिमांशु बिष्ट,मनोहर सिंह,किशन चंद,सुधीर वर्मा,रमेश चंद्र जोशी,नवीन बोरा,हेमा जोशी,रुचि धस्माना,रेनू अग्रवाल,संजय अग्रवाल,भैरव दत्त पांडे,देवेंद्र चंद आदि मौजूद रहे।






