मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कापड़ी व कलेर ने एक ही दिन पर्चा भर सियासी रण की करी शुरुवात,14 फरवरी को जनता किसको कहेगी इलू इस बात का हैं अब सबको इंतजार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड,)- प्रदेश भर विधानसभा चुनाव 2022को लेकर नामांकन का दौर जहां जारी है।वही प्रदेश की सबसे हॉट सीट समझे जाने वाली 70विधानसभा खटीमा में 27जनवरी को आप,भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशीओ ने अपने अपने नामांकन कर सियासी रण की शुरुवात कर डाली।

कांग्रेस प्रत्यासी भुवन कापड़ी नामांकन करते हुए

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां 27 जनवरी को खटीमा विधानसभा पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में लगातार तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता नामांकन के अवसर पर धामी के समर्थन पर नामांकन स्थल पहुंचे। वही सीएम धामी ने नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जहां अपनी जीत पर खुद को आश्वत होने की बात कही।वही जनता के भारी समर्थन से भाजपा के संकल्प आपकी बार 60के पार को भी वह पूरा करेंगे।

आप प्रत्यासी एसएस कलेर नामांकन करते हुए

जबकि 27जनवरी को ही खटीमा से कांग्रेस प्रत्यासी व कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में खटीमा विधानसभा से अपना नामांकन करवाया।नामांकन के दौरान भुवन कापड़ी के साथ भारी मात्रा में कार्यकर्ता व समर्थक भी नामांकन स्थल पर पहुंचे थे। वहीं मीडिया से रूबरू भुवन चंद्र कापड़ी ने बताया कि वह अपने चुनाव में जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त है। वही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियों से आम जनता बिल्कुल त्रस्त हो चुकी है। भुवन कापड़ी ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य,महंगाई बेरोजगारी विकास कार्यों के ना होने के मुद्दो पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर तीखा प्रहार किया।साथ ही इस बार कांग्रेस की सरकार के सत्ता पर आने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

जबकि 27 जनवरी को ही उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आमजनता के बीच चुनावी समर ने उतरे आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी एस एस कलेर ने 70 विधानसभा खटीमा से अपना नामांकन कराया है।
वही दोनों ही राष्ट्रीय दलों के बीच आज के ही दिन उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में भाग्य आजमा रही आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वह खटीमा की हॉट सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए एसएस कलेर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ खटीमा तहसील नामांकन स्थल पर पहुंचे एसएस कलेर ने जहां अपना नामांकन कराया वहीं नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए एसएस कलेर ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री धामी को खटीमा की सीट हॉट नजर आ रही हो लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए इस सीट पर कोई मुश्किल नहीं है।उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी ने 10 साल खटीमा से विधायक रहते हुए कोई विकास नहीं किया केवल जनता से झूठे वादे किए। उन सभी झूठे वादों को खटीमा की आवाम समझ चुकी है इसलिए आने वाली 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन खटीमा की जनता दोनों ही पार्टियों को अपने मत के बल पर सबक सिखाने जा रही है। साथ ही आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से इस सीट को जीतेगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page