मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,राज्य आंदोलन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सीएम ने शहीद स्थल पर झण्डा फहराया व राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का का शुभारंभ किया।

सीएम धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की आजादी तथा देश वा देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों, स्वतंत्रा सेनानियों को नमन किया।उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में हम देश व राज्य की उपलब्धियां, नए-नए अनुसंधान, नई ऊंचाईयां सभी का स्मरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 60 हजार से भी ज्यादा कार्यक्रम आजादी के महोत्सव के सम्बन्ध में संपन्न हो चुके हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों, सेनानियों तथा राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हैं, जिनका देश की आजादी, राज्य निर्माण में अतुलनीय योगदान है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रान्त स्तरीय हिन्दी समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर सर्वोच्चता की हासिल, संस्कृत समूहगान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जाग्रत हुआ है, यह समय जहां हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव मानने का है वहीं आने वाले अमृतकाल के आने वाले 25 साल हैं, उसके लिए भी हमें संकल्पबद्ध होना है। उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी अमृतकाल में देश के नए सोपानों को तय करेगी। समृद्ध, समर्थ व शक्तिशाली भारत के रूप मे जिसकी कल्पना कर रहे थे, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है। देश व राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु हम सब संकल्प लें।

यह भी पढ़ें 👉  मझोला: श्री गुरु गोविंद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मनिहारगोठ टनकपुर को पेनाल्टी शूट आउट में संपूर्णानगर ने 5-4 से दी शिकस्त,दोनो ही टीमों ने बेहतर खेल पेश कर दर्शकों को किया रोमांचित


रैली का शहीद स्थल खटीमा से मुख्य शहर होते हुए पीलीभीत रोड पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री अमित पांडे, रमेश जोशी, दान सिंह मम्मा, गौरव सोनकर, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हरीश जोशी, भगत सिंह बोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तुषार सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,1454 विद्यार्थियों को उपाधि की गई प्रदान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles