मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नामांकन हेतु भारी लाव लश्कर के साथ चंपावत हुए रवाना,दिन में एक बजे करेंगे चम्पावत विधानसभा से अपना नामांकन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन से एक दिन पहले जहां खटीमा नगरा तराई स्थित अपने आवास पर रुके थे।वही सोमवार की सुबह सीएम ने नामांकन को चम्पावत रवाना होने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर मे जाकर कुल देवता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

वही नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका और दही खिला सीएम को नामांकन हेतु चम्पावत को रवाना किया।सड़क मार्ग से भारी लाव लस्कर के साथ अपने नगरा तराई आवास से रवाना हुए सीएम धामी का उधम सिंह नगर व चंपावत जनपद की सीमा जगबूड़ा पुल पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया।वही सड़क मार्ग से रैली के माध्यम से सीएम उसके बाद चंपावत को रवाना हो गए।इस दौरान बनबसा व टनकपुर के विभिन्न स्थानों पर सीएम का सड़क मार्ग पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

सीएम दिन में एक बजे जहां चंपावत पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।वही चम्पावत बाजार में जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। वही शाम को चार बजे पुन हेलीकॉप्टर के माध्यम से खटीमा पहुंच थारू विकास भवन में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के नामांकन में रेली में उनके साथ विधायक कैलाश गहतोड़ी,प्रभारी चम्पावत रेखा वर्मा,रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा,पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला,मंडी चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल,भाजपा व खटीमा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।वही चम्पावत नामांकन में सीएम के साथ प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री सहित केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के भी पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

जबकि इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा की चंपावत से वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं। चंपावत देवों की भूमि है। उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत को आदर्श विधानसभा बनाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles