मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने राजकीय महाविद्यालय टनकपुर पहुंच 05 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन विज्ञान संकाय के भवन का भूमि पूजन कर कार्य का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्म पत्नी ने चंपावत जिले के टनकपुर पहुंच राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में 05 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन विज्ञान संकाय के भवन का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित कर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को रोकने हेतु पारित नकल विरोधी कानून के संबंध में बताया गया।

इस अवसर पर सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए श्रीमती धामी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही यह सिलाई मशीन कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है यहां की जनता के सहयोग व आशीर्वाद से आज उत्तराखंड के विकास हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को अवसर प्राप्त हुआ है आज निरंतर प्रदेश का विकास हो रहा है। वर्तमान में चंपावत में करोड़ों की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं जो मॉडल जिले की ओर यह जिला अग्रसर हो रहा है,इसी के अनुरूप प्रदेश के अन्य जिलों में भी विकास होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

वहीं दूसरी और डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रीमती धामी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चंपावत में अनेकों कार्य किया जा रहे हैं विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित के साथ जिला मुख्यालय में पुस्तकालय हेतु फर्नीचर, पुस्तक आदि उपलब्ध कराई गई जिसका लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मिल रहा है इसी प्रकार टनकपुर में भी पुस्तकालय खोले जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई है उसके अनुरूप कार्य हो रहा है सरकार द्वारा प्रदेश में नकल विरोधी कानून लाकर आज निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षाएं संपन्न हो रही है जिसका सीधा लाभ यहां के युवाओं को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

उक्त कार्यक्रमों के अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार वर्मा,बनबसा रेनू अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूरन मेहरा जिला महामंत्री , सुनीता मुरारी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, तुलसी कुंवर मंडल अध्यक्ष , दीपक पाठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हर्षवर्धन रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभिन्नविभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles