मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ग्रह जनपद उधम सिंह नगर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत,रोड शो में शामिल हो सीएम धामी ने आमजन का किया अभिवादन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के दौरे पर रुद्रपुर पहुँचे।देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट पहुँचने पर आयुक्त कुमांऊ मण्डल सुशील कुमार, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने सीएम को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया।इस दौरान
प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्या,भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियो ने सीएम का जिले में पहुँचने पर उनका स्वागत व अभिनंन्दन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट की प्रस्तुत

जिसके बाद मुख्यमंत्री रूद्रपुर सड़क मार्ग से रुद्रपुर गाॅधी पार्क पहुँचे।जहां पर स्वागत वाहन में सवार होकर रुद्रपुर के महाराजा अग्रसेन चैक, गाबा चौक, गल्ला मण्डी मेन बाजार, इन्दिरा चौक होते हुये आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एंव अभिवादन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुँचे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंन्दन किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता का आभार भी जताया। उन्होने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला, जिसके लिये आप सभी का आभारी हुं। उन्होने कहा कि जिस तरह से आप लोगों द्वारा मेरा स्वागत किया गया है इसी तरह मै प्रदेश के चहुंमुखी विकास लिये आम जनता के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहुंगा व कार्य करूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सीएम ने पत्रकारों को दीपावली पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाएं

जनपद दौरे में सीएम के साथ जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल,किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, नानकमत्ता विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा उधम सिंह नगर शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह, मेयर काशीपुर उषा चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द,न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के बाद सरकार का बड़ा फैसला
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles