चंपावत(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चंपावत जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।सीएम ने जिले के लोहाघाट क्षेत्र में पहुंच कर
मल्लिकार्जुन स्कूल का लोकार्पण किया।स्कूल का लोकार्पण करते हुए सीएम ने स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन स्व. मल्लिकार्जुन जोशी जी द्वारा इस पर्वतीय क्षेत्र में बच्चों को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जो परिकल्पना की गई थी उस परिकल्पना का यह एक मूल रूप है। विद्यालय परिवार/संस्था के सभी सहयोगी इस विद्यालय भवन जो केवल एक ईंट व पत्थर से निर्मित एकमात्र आधारभूत संरचना ही नहीं अपितु हमारे बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य का आधार है उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें ।उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रयोगशाला में बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रयोग मुझे दिखाए, मैं उन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मल्लिकार्जुन विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और निश्चित रूप से यह सब हमारे भविष्य हैं। इनमें से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, पत्रकार, प्रशासनिक सेवा में जाएगा और उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में भी हो जाएंगे उन क्षेत्रों को नेतृत्व देने का काम करेंगे साथ ही निश्चित रूप से उनके व्यक्तित्व के निर्माण में उनके पूरे संस्कारों में मल्लिकार्जुन विद्यालय के द्वारा जो संस्कार उनमें भरें जाएंगे वे उनके संपूर्ण जीवन भर काम आएंगे।
उन्होंने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति आने से शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन होना प्रारंभ हुआ है जिससे बच्चों और युवाओं में निश्चित रूप से एक वैज्ञानिक सोच का भी विकास होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया है।सीएम धामी ने कहा की उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए अपने विकल्प रूपी संकल्प को पूरा करने के लिए वह प्रतिबद्ध है और कहा कि जब शिक्षकों द्वारा हमारे छात्र–छात्राएं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी तभी यह हमारा संकल्प पूरा होगा।सीएम ने इस मौके पर आम जन की समस्या को सुन उनके निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीएम ने राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष कराने हेतु देश के पहले कठोर नकल रोधी कानून को बनाया है।ताकि युवाओं को भविष्य को सुरक्षित कर सके। सीएम ने कहा की सरकार ने नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर 100 से अधिक लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है साथ ही तय किया है कि कोई भी गरीब माता-पिता के बेटे और बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो पाए।सीएम ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार ने ढाई साल के अपने कालखंड में 19 हजार पदों पर नियुक्ति प्रकिया संपन्न करवा कर रोजगार देने का कार्य किया है। इसके अलावा राज्य हित में समान नागरिक संहिता व सशक्त भू–कानून बनाने हेतु सरकार अग्रसर है।उन्होंने कहा सरकार युवाओं के रोजगार,महिला सुरक्षा,बुजुर्गों के सम्मान व बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर काम कर रही है।
चंपावत जनपद को आदर्श जिला बनाने हेतु करोड़ो की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।ताकि चम्पावत राज्य का मॉडल जिला बन सके।इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी भाजपा जिलाध्यक्ष चंपावत, निर्मल माहरा, गिरीश जोशी, प्रशासक जिला पंचायत ज्योति राय,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, सतीश पाण्डे, श्याम नारायण पाण्डे, शंकर पाण्डे व जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।