मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा के टनकपुर लोनिवि अतिथि गृह में विधिवत पूजा अर्चना कर सीएम कैंप कार्यालय का किया शुभारंभ,कैंप कार्यालय में सुनी आमजन की समस्याएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपनी विधानसभा के टनकपुर क्षेत्र में सीएम कैंप कार्यालय के उद्घाटन को पहुंचे। टनकपुर स्टेडियम हेलीपैड में उतरने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री जहां लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में पहुंचे वहां पूजा-अर्चना के साथ सीएम धामी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को टनकपुर में लोनिवि अतिथि गृह में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर सीएम धामी के साथ वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक समेत पार्टी के पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर डीएम नरेंद्र भंडारी व एसपी देवेंद्र पींचा ने सीएम धामी का स्वागत व अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि उनकी विधानसभा चंपावत के टनकपुर तहसील क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह मैं आज उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है। इस कार्यालय के माध्यम से विधानसभा के लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। आम जनता की हर समस्याओं को कैंप कार्यालय में गंभीरता के साथ लेते हुए उनका निराकरण किया जाएगा। अपने कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री खटीमा में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page