मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव परिसर में शिवरात्रि मेले का किया शुभारभ,हर वर्ष वनखंडी के दर्शनों का होना अपना सौभाग्य बताया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

इस वर्ष 12 दिनों की अवधि तक चलेगा वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में लगने वाला शिवरात्रि मेला

खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे भारतवर्ष में महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वही सीमांत क्षेत्र खटीमा के चकरपुर स्थित प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले का मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने पहुंच कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी गीता धामी भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री ने बनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य वासियों के सुख समृद्धि की भोलेनाथ से कामना की। साथ ही राज्यवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।सीएम ने कहा की उनका सौभाग्य है की लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह वनखंडी महादेव के स्वयं भक्त हैं इसलिए मंदिर के विकास हेतु वह हर संभव प्रयास करते आए है।उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों को मंदिर माला से मिशन से जोड़ने की बात कही।हम आपको बता दे की वनखंडी महादेव परिसर में लगने वाला शिवरात्रि मेला इस वर्ष जहां 12 दिनों तक लगने जा रहा है।वही मेला अवधि के दौरान उत्तराखंड यूपी सहित नेपाल के लाखों श्रद्धालु वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोले नाथ का आशीर्वाद लेते है।

यह भी पढ़ें 👉  शिवरात्रि पर्व के अवसर पर चकरपुर के पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले शिवरात्रि मेले का सीएम पुष्कर धामी करेंगे उद्घाटन,इस वर्ष 12 दिनों तक चलेगा मेला,भारत के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी इस मेले में जलाभिषेक को पहुंचते है श्रद्धालु

सीएम धामी ने मेले में श्रद्धांलुओं को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि मेले एक दूसरे को जोड़ने का काम करते हैं। भगवान भोले की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा की मुझे कई वर्षो से महाशिवरात्रि के इस मेले में आने का मौका मिल रहा है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्म कालीन पर्यटन के साथ ही शीत कालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। केदारनाथ से शीत कालीन यात्रा का प्रारम्भ किया गया। अब वर्ष भर वहां धार्मिक पर्यटकों की लगातार आमद बढ़ रही है, जिससे प्रदेश व क्षेत्र की जनता व सभी प्रकार व्यापारियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंदिरों का कायाकल्प हुआ जिससे पुरे विश्व में धार्मिक पुनर्जागरण हुआ है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भीषण आपदा आने से श्रद्धांलुओं का आना बहुत कम हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में आयोजित वॉइस ऑफ डायनेस्टी सीजन वन में विनय जोशी व वेदांश गोस्वामी बने वॉइस ऑफ़ डायनेस्टी के विजेता,बेहतरीन आवाज ने मोहा सभी का मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम का पुन:निर्माण कर वहां पूजा अर्चना की कर रात्रि प्रवास किया। और अब केदारनाथ धाम में 20 लाख से भी अधिक श्रद्धांलु दर्शन करने आते है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, जोलीकोंग की यात्रा की, जिससे भी हमारा प्रदेश व कुमाऊँ का विश्व पटल पर प्रचार हुआ व पहचान मिली, जिससे धार्मिक पर्यटनों को बढ़ावा मिला है।

सीएम धामी ने कहा की आदि कैलाश पर जाने वाले यात्री कुमाऊँ सड़क मार्ग से ही जाते है जिससे यहाँ के सभी प्रकार के करोबारियों को वर्ष भर रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा की मानसखण्ड योजना के अंतर्गत कुमाऊँ के सभी मंदिरों को जोड़ा जा रहा है जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा की वनखण्डी मंदिर को सुन्दर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा की माँ पूर्णागिरि मंदिर में शीघ्र रोपवे, शारदा रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है जिसमें खटीमा व उसके आस पास के क्षेत्रों को रिवर फ्रंट डीपीआर में जोड़ने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि हंनौल क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने 120 करोड़ कि धनराशि दी गयी है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश का समेकित विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खटीमा बस अड्डा शीघ्र तैयार होने जा रहा है व टनकपुर बस अड्डे को 200 करोड़ रूपये की धनराशि से आईएसबीटी बनाया जा रहा है। उन्होंने पुनः श्रद्धांलुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनायें व बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे, सीएम का खटीमा में हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन, सीएम ने खटीमा में रोड शो व जनसभा को संबोधित कर लाखों रुपए की विकास योजना का किया शिलान्यास

कार्यक्रम में मेला समिति द्वारा मुख्यमंत्री धामी को मंदिर के सौंदर्य करण हेतु 1 करोड़ रुपए की धनराशि देने के लिए आभार व्यक्त किया गया व मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, मंदिर समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट,हिमांशु बिष्ट, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, चकरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी, सुधीर वर्मा, मनोहर बिष्ट, लक्ष्मी देवी, जीवन पोखरिया, हिमांशु बिष्ट, भैरव दत्त पांडे,सुरेश चंद, सतीश गोयल , किशन चंद,कुक्कू मंदिर पुजारी भुवन चंद्र,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ उत्तम सिंह नेगी सहित बढ़ी संख्या में श्रद्धांलु मौजूद थे।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles