मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे,सीएम ने आमजन समस्याओं को सुन माताओं व बहनों को रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनाएं दी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शाम के समय दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे।मुख्यमंत्री इस अवसर पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोहियाहेड के अस्थाई हेलीपैड पर उतर उनके स्वागत हेतु एकत्र कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मिले।

इस अवसर पर आमजन व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया।साथ ही मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर उन्हें सम्मान स्वरूप गदा भेट की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड गेस्ट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों उनके निस्तारण के निर्देश दिए।सीएम ने स्थानीय माताओं व बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाली देश की करोड़ों बहनों को बड़ी सौगात देते हुए योजना के अंतर्गत मिलने वाली गैस सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है। जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को प्रदेश वासियों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं प्रधानमंत्री जो भी कार्य करते हैं वह देश के भविष्य को ध्यान में रखकर करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता खटीमा रामू जोशी, मनोज बाजवा ,कामिल खान, रमेश जोशी,नवीन बोरा,जीवन धामी,दिनेश मंगला,गोपाल बोरा,कामिल खान आदि बीजेपी कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page