मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंच कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण, धान तोल संबंधित विस्तृत जानकारी ले दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर सीमा क्षेत्र खटीमा पहुंचे।खटीमा के राधा स्वामी सत्संग मैदान के हेलीपैड में उतरने के बाद सीएम धामी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति के एसएमआई के धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान धान क्रय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; जनपद चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध फिर बड़ी कार्यवाही,SOG टीम द्वारा वेगनार कार के अंदर से कुल 49 पेटी अवैध शराब की बरामद,बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख

उन्होंने इस दौरान नमी मापक यंत्र से धान की नमी भी मापी। उन्होंने कहा कि जितने भी हमारे धान क्रय केन्द्र लगे हैं, उन पर किसान की उपज की तौल ठीक प्रकार से हो और हमारे किसानों का धान का एक-एक दाना तौला जाना चाहिए और एक-एक दाने की खरीद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी जो बारिश हुई है, उसके कारण धान में नमी हैं। निरीक्षण के दौरान किसानों ने धान की नमी का मानक 17 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने तथा प्राथमिकता से प्रदेश के किसानों का धान खरीदने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  मझोला: श्री गुरु गोविंद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मनिहारगोठ टनकपुर को पेनाल्टी शूट आउट में संपूर्णानगर ने 5-4 से दी शिकस्त,दोनो ही टीमों ने बेहतर खेल पेश कर दर्शकों को किया रोमांचित

सीएम ने कहा कि किसानों को नमी पर हर संभव राहत एवं किसानों की समय की जरूरत के अनुसार सभी पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि प्रदेश के सारे किसानों का पूरे का पूरा धान तौला जाना चाहिए। इसके उपरांत सीएम धामी कृषि मंडी से अपने निजी आवास नगर तराई को रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,1454 विद्यार्थियों को उपाधि की गई प्रदान

निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा,मंडी समिति अध्यक्ष खटीमा नन्दन सिंह खड़ायत आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles