मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना,केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में प्रतिभाग का है कार्यक्रम,कई अन्य नेताओं से भी हो सकती है मुलाकात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड) :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दोपहर बाद तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हुए। रविवार को वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करेंगे। 25 जुलाई को उनका दिल्ली में राज्य के सांसदों के साथ होने वाली केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है। मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व वितरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।

केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

25 जुलाई को उनका दिल्ली में राज्य के सांसदों के साथ होने वाली केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और दायित्व वितरण को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री इन विषयों पर केंद्रीय नेताओं से बातचीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

रविवार को रुद्रपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर में दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का यह इस माह दिल्ली का दूसरा दौरा है। माह के शुरूआत में अपने दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की थी।

25 जुलाई को नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सांसदों के साथ बैठक है, जिसमें लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आगामी कार्यक्रमों के संबंध में राज्य के सांसदों के साथ विमर्श होगा। इसमें मुख्यमंत्री धामी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो चली हैं। समझा जा रहा है कि इस दौरान वह केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही फेरबदल के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। साथ ही मंत्रियों के कामकाज का ब्योरा केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रख सकते हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page