मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने टनकपुर के पार्कों के सौन्दर्यीकरण हेतु लाखो की धनराशि की स्वीकृत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद चम्पावत की टनकपुर नगर पालिका के अंतर्गत नेहरू पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 47.81 लाख तथा पं. दीन दयाल पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 5.35 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ ले जा रही कैमू बस चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तियां यूबैंड पर अनियंत्रित होकर पलटी।मची बीच सड़क पर चीख पुकार,चालक परिचालक सहित बस में सवार रिलायंस कर्मी हुए घायल।गंभीर घायल पांच को किया हायर सेंटर रेफर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मुनि की रेती में इको पार्क के निर्माण कार्य के क्रियान्वयन हेतु हिमालयन पारिस्थितिकी सुधार जैव-विविधता आवर्धन तथा आजीविका संवर्द्धन संस्था के गठन की भी स्वीकृति मुख्यमंत्री ने प्रदान की है।

गौरतलब है कि टनकपुर में पार्कों के सौन्दर्यीकरण हेतु धनराशि आवंटित किये जाने का प्रपोजल नगर पालिका द्वारा स्थानीय विधायक कैलास गहतोड़ी के माध्यम से शासन पर गया था।जिस पर अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चम्पावत जिले के दोनों ही पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु लाखो की धनराशि को आवंटित कर दिया गया है।मुख्यमंत्री के पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु धनराशि आवंटित करने पर चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी व नगर पालिका टनकपुर चेयरमैन विपिन कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ,
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles