मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म की समूह नृत्य में प्रदेश स्तरीय टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीएम धामी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म की प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली समूहनृत्य टीम को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सम्मानित किया गया।
आर. जे. काव्य द्वारा आयोजित ‘ओहो हिल यात्रा’ उत्तराखंड से मानसखंड एक नंबर उत्तराखंड के सीजन -3 कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया गया जिसमें
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,डेटॉल बनेगा स्वस्थ भारत से रवि भटनागर,दून डिफेंस ड्रीमर्स से हरि चौधरी,अनकॉस्ट अमित पोखरियाल व उत्तराखंड के मंत्री व सभी गणमान्य जनों ने प्रदेश स्तर पर समूहनृत्य विजेता टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली

ओहो रेडियो ने विद्यालय के छात्र -छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने हेतु व लोगों में अपनी संस्कृति को विस्तारित करने हेतु प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित किया।
विद्यार्थियों के कार्यक्रम व उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री धामी जी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि इतने दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद भी इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह प्रयास सराहनीय था, उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर विद्यार्थियों के आत्मबल को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने आर. जे. काव्य को भी सुन्दर कार्यक्रम के आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ घोषित,राज्य स्तर प्रदीप ने चौथा एवम दीपक ने प्राप्त किया दसवां स्थान

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, दिगम्बर भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी, रमेश जोशी, राहुल कुमार, चामू दानू, श्रीमती किरन खर्कवाल, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles