बनबसा(चंपावत)- बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपावत श्रीमती पुष्पा चौधरी एवं मिशन शक्ति योजना जिला समन्वयक दीपक सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बनबसा में बालिकाओं हेतु चल रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
वर्तमान में महाविद्यालय की बीस छात्राएं कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम के आई. टी. एम. डिग्री खटीमा के सहयोग से चलाया जा रहा है।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपावत एवं मिशन शक्ति योजना जिला समन्वयक ने बालिकाओं से मिलकर कंप्यूटर से संबंधित अनेक प्रश्नोत्तर एवम् चर्चाएं की। साथ ही विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने एवं अधिक से अधिक ज्ञान अर्जन करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही केआईटीएम संस्थान के शैक्षिक क्षेत्र में महाविद्यालय को किए जा रहे सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा ने बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपावत श्रीमती पुष्पा चौधरी एवं मिशन शक्ति योजना जिला समन्वयक दीपक सिंह का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी महाविद्यालय को इसी प्रकार से सहयोग प्रदान करने की अपील की।