खटीमा(उधम सिंह नगर)- द राकेश डांस एकेडमी द्वारा हुनरबाज सीजन-3 के ऑडिशन अलक्ष्या पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। ऑडिशन में खटीमा के अलावा रुद्रपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, बनबसा, बरेली व शाहजहांपुर के अलावा दूरदराज के क्षेत्र के 172 बच्चों ने ऑडिशन में अपना हुनर दिखाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक विनोद बोरा, राकेश कुमार रॉक्सी, केसर पारुथी व भाजपा नेत्री रेनू भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सोलो डांस एवं सुपर मॉम रहा। सोलो डांस में 172 बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं सुपर मॉम में 67 महिलाओं ने ऑडिशन दिया। निर्णायक की भूमिका में कार्यक्रम आयोजक एवं कोरियोग्राफर राकेश कुमार रॉक्सी, कल्पना आर्या व काजल चावला रहे। निर्णायक मण्डल ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति देख कर उनकी खामियां और खूबियां दोनों को बताया।
इस दौरान फाइनल राउंड के लिए चयनित किया। कार्यक्रम आयोजक राकेश कुमार रॉक्सी ने बताया कि सभी चयनित प्रतिभागी हुनरबाज सीजन-3 के ग्रैंड फिनाले में अपना हुनर दिखाएंगे। ग्रैंड फिनाले जीतने वाले प्रतिभागी को उपहार और ट्रॉफी के साथ ही 10 हजार रुपये की धनराशि भी दी जायेगी। कार्यक्रम आयोजक रॉक्सी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में प्रतिभाएं बहुत हैं बस उनको सही मंच नहीं मिल पा रहा है। ऐसी प्रतिभाओं को खोज कर उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहते है। इस दौरान दिनेश चिलकोटी, जगदीश सामंत, वीरेन्द्र कुमार, रोनित कुमार, राहुल कुमार, नेहा पोखरिया, रिया बिष्ट, कनिका गोस्वामी, मनीषा गोस्वामी और दीपिका आदि मौजूद थे।