खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में गुरुवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को याद करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे बगीचे में कलियों की तरह हैं। उनका ध्यान व प्रेम से लालन पालन किया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के भविष्य और कल के नागरिक हैं।
उन्होंने कहा बाल दिवस पर हम सभी वचन लें कि हम बच्चों को उनके बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।इस अवसर पर शिक्षकों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी, दिगंबर भट्ट, गिरीश जोशी, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, विक्रम नाथ,बालकृष्ण थापा, ललित मोहन कापड़ी, सुरेंद्र रावत व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।