धर्म जागरण समन्वय खटीमा द्वारा नगर व खण्ड की बैठक का किया आयोजन,आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवम धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख प्रचारक रहे मुख्य वक्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के कंजाबाग तिराहे के समीप धर्म जागरण समन्वय संस्था कार्यालय में धर्म जागरण समन्वय खटीमा नगर व खण्ड की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में ऋतुराज जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख ने मुख्य अथिति व प्रमुख वक्ता के रूप में शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका परिषद टनकपुर के स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शिरकत कर नगर वासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,गांधी मैदान में सफाई अभियान में शिरकत कर आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश

इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय के कार्यकर्ताओ को ऋतुराज जी ने गाय गंगा और भारत माता की रक्षा के लिए सब को एकजुट होकर सनातन धर्म को मजबूत करने का संकल्प लेने का सभी से आवाहन किया।

साथ ही उन्होंने छुआछूत और भेदभाव को जड़ से खत्म करने की बात कही।इन विषयों को समाप्त कर के ही भारत वर्ष मजबूत व सुरक्षित रहेगा।देश अगर जात पात क्षेत्रवाद भाषावाद में बंटे रहेंगे तो देश की रक्षा कौन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ को वन अपराध रोकथाम में मिली बड़ी सफलता, एसटीएफ ने सूचना पर यू.पी.एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में 02 हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव अपराधी किए गिरफ्तार

उन्होंने कहा की इसलिए हम सबको एक होकर धार्मिक कार्यों में अपना समय देना चाहिए और सहयोग करना चाहिए।तभी हम धर्म राष्ट्र समाज को सशक्त बना पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा स्वच्छता पखवाड़ा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत,नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दे अपने आसपास स्वच्छता रखने की दिलाई शपथ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी एस मेहता जी प्रांत प्रशासन संपर्क प्रमुख सुधीर बंसल, गुरदयाल जी, नरेश राणा, गणेश तिवारी, महेंद्र रस्तोगी, गोविंद राणा, भीम सिंह, भगत जी, राहुल सक्सेना, श्याम लाल आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page