सिटी कान्वेंट स्कूल प्रकरण: मुख्य शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर अभिभावकों का धरना अस्थाई रूप से हुआ स्थगित,पीड़ित अभिभावकों से मिल मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही का दिलाया भरोसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
रमेश चंद्र आर्य,मुख्य शिक्षा अधिकारी,उधम सिंह नगर।

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल की महंगी लीड कोर्स की किताबों के खिलाफ अभिभावकों का जहां खटीमा तहसील में धरना प्रदर्शन पिछले 1 सप्ताह से चल रहा था। वहीं शुक्रवार की शाम को जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने खटीमा तहसील पहुंचकर तहसील सभागार में सिटी कॉन्वेंट स्कूल के अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने आंदोलनरत अभिभावकों की मांग पत्र को लेकर उस संदर्भ में अभिभावकों से वार्ता की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

मुख्य शिक्षा अधिकारी आर्य ने सभी अभिभावकों की समस्याओं को इस अवसर पर सुना। साथ ही उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट के समक्ष इस प्रकरण में स्वयं जांच करवा जल्द उचित कार्रवाई का अभिभावकों को भरोसा दिलाया। अभी अभिभावकों से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक नानकमत्ता डॉक्टर प्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे।

पीड़ित अभिभावकों से वार्ता करते मुख्य शिक्षा अधिकारी आर्य

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पीड़ित अभिभावकों की बातों को सुनने के बाद बताया कि प्रदेशभर के निजी स्कूल सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। एनसीआरटी कोर्स को चलाने के साथ-साथ वह सिर्फ किताबों को चला सकते हैं जिनका प्रकाशन एनसीईआरटी में नहीं हुआ है। लेकिन जो किताबें वह अन्य निजी प्रकाशन की चलाएंगे उनका मूल्य समकक्ष एनसीईआरटी के ही होना चाहिए। इन सभी विषयों पर स्कूल द्वारा पालन किया जा रहा है या नहीं वह इस संबंध में जांच करा एक हफ्ते के अंदर इस प्रकरण में निश्चित ही कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा स्कूलों द्वारा डेवलपमेंट चार्ज व शिक्षकों के शोषण विषय पर भी उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर रमेश चंद्र आर्य के अभिभावकों से मुलाकात के दौरान खटीमा के सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन जोशी, किशोर जोशी विमला बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, चार्ली पांडे ,पूरन सिंह, मनोज चंद्र सीएस भाटिया,आनंद सिंह सही दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles