सीएम सलाहकार डॉ रघुवीर सिंह रावत के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल ने नगर पंचायत की विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सलाहकार डॉ तीरथ सिंह रावत के बनबसा पहुँचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नगर में पार्क बनाने समेत तमाम समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।बुधवार को एनएचपीसी पहुंचे मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डाॅ.रघुवीर सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पंचायत अध्यक्ष की ओर से विधायक प्रतिनिधि (नपं) संजय अग्रवाल ने सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि नगरवासी लंबे समय से पार्क की मांग उठा रहे हैं। पूर्व में चयनित भूमि राजस्व विभाग द्वारा मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्तावित कर दी गई है। लिहाजा डिग्री काॅलेज के सामने प्रस्तावित रैन बसेरा के पास की भूमि पर पार्क निर्माण करने की अनुमति दी जाए, जबकि पंचायत की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पंचायत कार्यालय की छत पर सोलर प्लांट लगाने की जरूरत है, इसके लिए 14 लाख की धनराशि आवंटित की जाए।

इसके अलावा भारत-नेपाल मार्ग के मध्य स्थित मीट बाजार अव्यवस्थित होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर होने से नगर की छवि धूमिल हो रही है, जबकि पास ही सब्जी बाजार होने से लावारिस जानवर इधर-उधर घूमते रहते हैं, जिससे मार्ग बाधित होता है। उन्होंने मीट और सब्जी बाजार के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं, वर्षा ऋतु का पानी गांव से बहता हुआ वार्ड सात में भर जाता है। लोगों द्वारा वार्ड सात में नाला बनाने की मांग उठाई जाती रही है, लेकिन वन विभाग की जमीन होने के कारण कुछ नहीं हो पा रहा है। लिहाजा संबंधित विभाग को नाला बनाने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में नगर पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी दूर करने की भी मांग की गई है। कहा गया है कि इस कारण अधिकतर कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वार्ड चार में एकमात्र मिनी स्टेडियम है, लेकिन चहारदीवारी और लाइटें नहीं होने से वहां लावारिस जानवरों का आतंक रहता है। लिहाजा मिनी स्टेडियम को खेल विभाग को सौंपने के साथ ही उसकी चहारदीवारी और एलईडी लाइटें लगवाने के निर्देश जारी करने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ सभासद मोहन सिंह, हेमा जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page