खटीमा विधानसभा में पीएम मोदी की वर्चुअल सभा में सीएम धामी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत,पीएम मोदी ने खटीमा सहित नैनीताल लोकसभा की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा में पीएम मोदी जहां वर्चुअल सभा के माध्यम से पूरी लोकसभा के मतदाताओं से जुड़े। वही मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा की जनता भी पीएम मोदी की वर्चुअल सभा से भारी संख्या में पहुंची। खटीमा के बंडिया इलाके में पीएम मोदी की आयोजित वर्चुअल रैली में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं शिरकत करने पहुंचे। वही सीएम के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी पीएम की खटीमा में आयोजित वर्चुअल रैली में प्रतिभाग किया।

खटीमा विधानसभा मैं आयोजित पीएम की वर्चुअल रैली में पीएम ने नैनीताल लोकसभा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से उन्हें बेहद लगाव है। वह 10 फरवरी को उत्तराखंड आकर उत्तराखंड की जनता से संवाद करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास हेतु भाजपा को चुनने की आमजन से अपील की।
पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद में कहा कि उत्तराखंड में सड़को व हाइवे निर्माण हेतु भाजपा सरकार ने 33हजार करोड़ से भी अधिक धनराशि पिछले सात सालों में जारी की है।जबकि कांग्रेस पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस कार्य हेतु केवल 2800 करोड़ ही जारी किए थे।जबकि चार धाम पुननिर्माण हेतु 12000हजार करोड़ केंद्र सरकार ने जारी किए
जिसमे 90 प्रतिशत से भी अधिक चार धाम कार्य हो चुका है।पीएम मोदी ने कहा की दिल्ली में रहकर भी उनके दिल में उत्तराखंड के लिए जिस तरह जगह इस बात को देख कर उत्तराखंड की आवाम अपना मत विधानसभा चुनाव में दे।

उत्तराखंड के विकास हेतु पर्वत माला प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड की सड़को का भाजपा सरकार ने विकास किया है।
इसके साथ ही पीएम ने नैनीताल लोकसभा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित कर युवाओं को रोजगार देने पर कार्य करने की बात कही।जबकि कांग्रेस को देश को विकास से पीछे धकेलने का कार्य करने वाला बताया।पीएम ने उत्तराखंड में कांग्रेस पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर तुष्टिकरण करने के आरोप लगाए।साथ ही उत्तराखंड की आवाम से उत्तराखंड को भाजपा द्वारा हरगिज भी तबाह नही होने देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने एरीज वेधशाला नैनीताल का किया शैक्षिक भ्रमण,छात्र छात्राओं ने खगोलीय दुनिया को बेहद करीब से जान शैक्षिक भ्रमण का उठाया लाभ

भाजपा द्वारा सबका साथ सबका विकास व सबके विश्वास की अवधारणा में चलने की बात कही।वही इस अवसर पर वर्चुअल रेली ने पहुंचे सीएम धामी व केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में एक बार फिर उत्तराखंड की जनता के मिल रहे समर्थन को देखते हुए अबकी बार 60 के पार के नारे को पूरा होने की बात कही।साथ ही पीएम मोदी की वर्चुअल सभा में भारी संख्या में खटीमा सहित नैनीताल लोकसभा की जनता के जुटने पर आमजनता का आभार जता 14फरवरी को होने वाले मतदान ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: सुखीढांग इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक कार में लगी आग, कार सवार एक ही परिवार के चार लोगो की बची जान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles