सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) –राज्य आंदोलन के दौरान एक सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम में शामिल होने को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की शाम को खटीमा दौरे पर पहुंचे।इससे पूर्व सड़क मार्ग से खटीमा पहुंचने पहले सीएम ने नानकमत्ता बैराज कंट्रोल रूप का निरीक्षण कर बरसात के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।सीएम धामी ने खटीमा लोहियाहेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय व निज आवास में आमजनता से मिल उनकी समस्याओं को सुना,साथ ही उनके निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए।सीएम एक सितंबर को राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर रविवार की शाम अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे। सड़क मार्ग से खटीमा आने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता जलाशय का भी स्थलीय निरीक्षण किया।सीएम धामी ने मानसून के दृष्टिगत नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर
अधिशासी अभियंता से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों तथा सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मानसून काल में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो।
मुख्यमंत्री ने नानकसागर स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाँध एवं जल निकासी की स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था और मजबूत की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मानसून के दौरान किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से जनता को सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को जनता को समय-समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने, अलर्ट जारी करने और आवश्यक संसाधन पहले से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।इससे पहले सड़क मार्ग से खटीमा आ रहे सीएम ने नानकमत्ता के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा के आवास पहुंच पितृ शोक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; राज्य आंदोलनकारियो के परिजनों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के एक्ट लागू होने उपरांत भी अभी तक नियुक्ति न मिलने पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे न्युक्ति से वंचित राज्य आंदोलनकारी व आश्रित परिवार; भगवान जोशी वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया।सीएम धामी ने सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड व निज आवास नगरा तराई में जनप्रतिनिधियों व आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।उन्होंने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।हम आपको बता की मुख्यमंत्री धामी रविवार को खटीमा स्थित अपने निज आवास नगरा तराई में जहां रात्रि विश्राम करेंगे वही सोमवार को राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा की बरसी कार्यक्रम में शिरकत कर राज्य आंदोलन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी
सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles