सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा के नौसर इलाके में जन मिलन कार्यक्रम में की शिरकत,लोकसभा प्रत्यासी अजय भट्ट भी रहे मौजूद,भारी संख्या में पहुंचा जन समुदाय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार की शाम को खटीमा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर सीएम धामी ने शाम लगभग पांच बजे खटीमा विधानभा के नौसर मंडल में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में शिरकत की।सीएम के पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सीएम धामी का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।वही सीएम के साथ नैनीताल लोकसभा प्रत्यासी अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

सीएम ने इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में जन मिलन कार्यक्रम में पहुंची सीमांत जनता को कहा की दो हजार चौदह के बाद आई मोदी सरकार में देश में स्वर्णिम काल की शुरुवात हुई है,देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।देश सहित विदेशो में भारत का मान सम्मान बड़ा है।इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है की इस बार लगातार तीसरी बार देश में मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है।अबकी बार चार सौ पार का बीजेपी का नारा भी सच होने जा रहा है। सीएम ने सीमांत जनता से भी अपील करी की वह मोदी जी को मजबूत करने को अपना अपार स्नेह इस बार भी बीजेपी को देंगी।

जबकि नैनीताल लोकसभा से लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाए गए सांसद अजय भट्ट ने स्थानीय जनता से इस बार भी अपार समर्थन व स्नेह देने की अपील करी। वही मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में वह जहां-जहां जा रहे हैं जनता का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है, उत्तराखंड में इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी पांचो सीटे जीतने जा रही है। उन्हें विश्वास है कि सीमांत विधानसभा खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्र की जनता भी रिकॉड मतों से बीजेपी को जीता मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में लाने हेतु अपना योगदान देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page