सीएम पुष्कर धामी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर एसएसबी सीमा चौकी में एसएसबी,आईटीबीपी,सीआईएसएफ,एसडीआरएफ जवानों के साथ मनाया दीपावली पर्व,सीएम ने जवानों से मुलाकात कर किया उनका उत्साहवर्धन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा नेपाल बॉर्डर का दौरा किया। इस अवसर पर सीएम ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बनबसा एसएसबी सीमा चौकी पहुंचकर एसएसबी,आईटीबीपी,
सीआईएसएफ,
एसडीआरएफ जवानों के साथ दीपावली पर्व को मनाया। इस मौके पर सीएम ने जवानों के साथ जहां एसएसबी कैंप में आतिशबाजी की साथ ही उनके साथ बैठकर भोजन कर दीपावली पर्व की खुशियों को साझा किया।
सीएम द्वारा जवानों को दीपावली पर्व पर उपहार भी बांटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम अनुसार अपनी विधानसभा चम्पावत के बनबसा दौरे पर पहुंचे थे।सीएम ने इस अवसर पर बनबसा नेपाल बॉर्डर स्थित एसएसबी सीमा कैंप में जवानों को संबोधित करते हुए कहा की देश की सीमाओं पर तैनात जवानों अद्वितीय साहस, अनुशासन व देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की।उन्होंने समस्त जवानों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दे राज्य सरकार से हर संभव सहायता और सहयोग का आश्वाशन दिया।सीएम ने इस मौके पर जवानों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी कुशल क्षेम ली।इस अवसर पर सीएम धामी ने एसएसबी कैंप में आयोजित बड़े भोज में शामिल हो जवानों के साथ भोजन कर आत्मीयता का परिचय दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

सीएम पुष्कर धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के सम्मान हेतु प्रतिबद्ध है त्योहारों में अक्सर वह सैनिकों के बीच पहुंच अपनी खुसियों को साझा करते है। बीते रोज भी उन्होंने देहरादून में सैनिकों के बीच पहुंच दीपावली पर्व को मनाया वही आज उन्होंने बनबसा भारत नेपाल सीमा सुरक्षा का जिम्मा लिए एसएसबी के जवानों सहित अन्य सुरक्षा बलो के मध्य पहुंच दीपो के पर्व की खुशियों को साझा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

कार्यक्रम में डीआईजी एसएसबी पीलीभीत अनिल कुमार शर्मा,कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार,उप कमांडेंट सुनील कुमार,जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे,एसपी चंपावत अजय गणपति,एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles