सीएम पुष्कर धामी 26 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे टनकपुर,सीएम रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 नवंबर को जनपद चंपावत के एक दिवशीय भ्रमण पर पंहुच रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी सुबह 09.45 बजे हैलीकॉप्टर से स्टेडियम हैलीपैड टनकपुर पहुंचेंगे और वहॉ से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल रोडवेज डिपो टनकपुर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी टनकपुर रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पूर्वाह्न 11 बजे से मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री 11.50 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे स्टेडियम हैलीपेड टनकपुर पहुंचेंगे और स्टेडियम से 12.05 बजे हैलीकॉप्टर से नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।वही सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन जुट चुका है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles