

चंपावत(उत्तराखंड) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बुधवार को अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे पर पहुंचे। चंपावत जिला मुख्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सड़क मार्ग से खटीमा अपने गृह क्षेत्र को रवाना हुए।इस दौरान चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ने वाले अमोडी, चलथी सुखीढांक बस्तियां इलाको में जन संवाद कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपनी विधानसभा की जनता से संवाद किया।सीएम धामी इन अवसर पर चंपावत के अमोडी में एक करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाली वे साइड एमिनिटी परियोजना का शिलान्यास/ भूमिपूजन भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आदर्श चम्पावत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अमोड़ी में लगभग ₹1.60 करोड़ की लागत से बनने वाली “वे साइड एमिनिटी” परियोजना का शिलान्यास/भूमि पूजन किया।मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्राम उत्थान परियोजना रीप (REAP) एवं उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी के अंतर्गत यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी अन्य सुविधाएँ विकसित की जाएंगी।इस आयोजन के उपरांत सीएम धामी राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे चलथी सुखीढांक बस्तियां इलाको में पहुंच आमजनता से संवाद करने को रुके।स्थानीय जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व अपने विधायक पुष्कर धामी का इस अवसर पर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर चंपावत विधानसभा की जनता से संवाद कर सीएम धामी ने कहा की वह खुद को सौभाग्य शाली मानते है की उन्हे चंपावत का विधायक बनने का अवसर मिला।चंपावत उन्हे नई ऊर्जा व प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा की वह सभी के सपनो को पूरा करने के लिए प्रयास रत है।सीएम धामी ने इस अवसर पर सभी लोगो को दीपावली धन तेरस ओर भईया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याओं को भी सुन उनके निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अपने गृह क्षेत्र खटीमा को रवाना हो गए। खटीमा नगरा तराई अपने निज आवास में रात्रि विश्राम करने के उपरांत गुरुवार को अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर दौरे पर रहेंगे।