छुट्टी पर घर आया आसाम राइफल का जवान बनबसा शारदा नहर में बहा,बीती देर शाम की है घटना,पुलिस का सर्च अभियान जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले ने बनबसा स्थित गढ़ीगोठ निवासी आसाम राइफल जवान के शारदा नदी में सोमवार देर शाम डूबने की खबर सामने आई है।आसाम राइफल जवान नवीन जोशी पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक दत्त जोशी उम्र लगभग 45 वर्ष जहां बनबसा गढ़ीगोठ स्थित अपने घर छुट्टी में आया हुआ था।वही सोमवार देर शाम शारदा नदी किनारे अपने मित्रों के साथ बैठा हुआ था।तभी अनियंत्रित होने की वजह से नवीन जोशी व गढ़ी गोठ ग्राम के ही हर्ष बहादुर चंद शारदा नदी में गिर गए।हालांकि इस दौरान हर्ष बहादुर चंद तैर कर कुछ दूरी पर सकुशल नदी से बाहर निकलने में सफल रहे।वही आसाम राइफल जवान नवीन जोशी पानी के आवेग में ही कही गुम हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीत क्षेत्र का नाम किया रोशन,जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वाधान आयोजित प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वही आसाम राइफल जवान के शारदा नदी में डूबने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने रात को भी खोज बिन का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी।वही बनबसा थाना पुलिस ने सुबह के समय एक बार फिर सर्च अभियान शारदा नदी के किनारे चलाया ,जिससे पुलिस की खोजबीन अभी भी जारी है।लेकिन पुलिस टीम को अभी तक सफलता नही मिल पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

शारदा नदी बनबसा गढ़िगोठ क्षेत्र में डूबे 3 आसाम राइफल जवान नवीन जोशी (45)इन दिनों जहां छुट्टी पर अपने घर बनबसा गढ़ीगोठ आये हुए थे।वही छुट्टी के दौरान ही शारदा नदी में डूबने की घटना उनके साथ घटित हो गई।शारदा नहर में बहे जवान नवीन जोशी के जहां दो बच्चे है।बड़ा बेटा प्रियांशू जोशी इंटर का छात्र है वही बेटी सुहानी जोशी कक्षा 10 की छात्रा है।वही इस दुर्घटना के बाद गांव में गम का माहौल है।आसाम राइफल जवान नवीन जोशी को लेकर बनबसा एसओ धर्मवीर सोलंकी एसआई नेनराम विश्वकर्मा व पुलिस जवानों के साथ शारदा नहर किनारे सर्च अभियान में जुटे है।बरसात की वजह से शारदा नदी में पानी की अधिकता व मटमैला पानी व लगातार बरसात की वजह से फिलहाल सर्च अभियान में पुलिस टीम को परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles