मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा द्वारा स्पेल बी मैराथन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,शांभवी पाण्डे,रिद्धिमा व कारीमान अली ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान किया प्राप्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा द्वारा रविवार को राणा प्रताप इण्टर कॉलेज के सभागार में अंग्रेज़ी वर्तनी पर आधारित आठवीं स्पेल बी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शांभवी पाण्डे (डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी छिनकी)ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जबकि अलक्ष्या पब्लिक स्कूल की रिद्धिमा ने दूसरा तथा सर्राफ पब्लिक स्कूल की कारीमान अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खटीमा और समीपवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 8 के 460 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को ₹ 5100 ,द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता को ₹2100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹ 1100 का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही टॉप 10 में स्थान प्राप्त किए हुए अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर जोशी ,सचिव पूरन बिष्ट ,प्रबंधक राणा प्रताप इण्टर कोलेज गीताराम बंसल एवं संस्था के सम्मानित सदस्यों के करकमलों द्वारा सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत की आज़ादी के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने एरीज वेधशाला नैनीताल का किया शैक्षिक भ्रमण,छात्र छात्राओं ने खगोलीय दुनिया को बेहद करीब से जान शैक्षिक भ्रमण का उठाया लाभ

संस्था में सचिव पूरण बिष्ट ने अपने स्वागत संबोधन में समस्त प्रतिभागी बच्चो,अभिभावकों,अध्यापकों,अतिथियों एवं मीडिया बँधुओ का स्वागत कर प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया संयोजक नक्षत्र पांडे ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम समझाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभिन्न चरणों में चली स्पेल भी प्रतियोगिता में विशेष सहयोग देने वाली अध्यापिका मिस अनीता , तनुजा गहतोड़ी ,सुप्रिया पंत ,नीतू चंद , रूपा गड़कोटी, प्रेमा पाल ,श्रीमती मनीषा पंत,श्रीमती स्मृति मण्डल ,कलावती थापा, ,प्रिया भाटिया ,रोली पांडेय, रोशनी बिष्ट, प्रशांत दिगारी एवं रागिनी बिष्ट को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस

मध्यांतर में डॉ प्रशांत जोशी, श्यामवीर , गीताराम बंसल , मोहन सिंह बिष्ट,ट्विंकल दत्ता ने अपने संबोधन में छात्र-छतराओ को इस तरह की प्रतियोगिता में निरंतर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशांत जोशी और नक्षत्र पांडेय ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,आठ उपाध्यक्ष, तीन मंत्री व दो संगठन मंत्री बनाए गए

इस अवसर पर , शरद सक्सेना , ताजबर खत्री, डॉ प्रशांत जोशी, त्रिलोचन जोशी, श्यामवीर,डॉ राज सक्सेना ,डॉ सिराज अहमद, एडवोकेट शहाना क़ुरैशी, आकाश प्रभाकर , श्रीमती शांति सिंह , ट्विंकल दत्ता,सुरेंद्र कौर , कैलाश पांडेय,जगदीश पंत उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles