कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध करने की सरकार से की मांग,सोशल मीडिया में वीडियो किया जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो

खटीमा(उधम सिंह नगर)- कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने एक बार फिर सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर प्रदेढ़ भर में फैले कोरोना संक्रमण से परेशान आमजन की आवाज को उठाया है।कापड़ी ने अपने वीडियो में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोविड अस्पतालों में हो रहे महंगे इलाज से कोविड रोगियों को राहत देने हेतु प्रदेश भर के कोविड अस्पतालों को केंद्र सरकार की महत्वाकांशी योजना आयुष्मान में सूचीबद्ध करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

भुवन कापड़ी ने अपने वीडियो में सरकार से कहा है कि एक तरफ केंद्र सरकार अपनी महत्वाकांशी योजना आयुष्मान के तहत आमजन को मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रचार करती है।वही कोविड महामारी में सरकार की आयुष्मान योजना किसी भी कोविड अस्पताल में प्रभावी नही दिख रही है।जिसके चलते आमजन को कोविड अस्पतालों में मोटी रकम देकर अपने परिजनों के इलाज को मजबूरीवश करवाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

इसलिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग करते है कि खटीमा सहित प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत सरकार सूचीबद्ध कर ले।ताकि कोविड मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में सरकार की योजना के तहत हो सके।जिससे निर्धन व आमजन को कोविड के इलाज को निजी कोविड हॉस्पिटल्स में लाखों रुपये ना खर्च करने पड़े।सरकार की योजना से जुड़ कोविड रोगियों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठा कोविड रोग से ग्रस्त परिवारों को आर्थिक रूप से राहत देने का काम किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles