खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी उमेश सिंह राठौर उर्फ बॉबी राठौर के पक्ष में खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी तथा नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका क्षेत्र के पकड़िया, भूड़, आवास विकास, बंगाली कालोनी, शिव कलोनी तथा कंजाबाग आदि सहित विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा एवं डोर टू डोर संपर्क कर चुनावी प्रचार किया। इस अवसर पर दोनो ही कांग्रेसी विधायकों ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी राठौर के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस दौरान विधायक कापड़ी तथा गोपाल सिंह राणा ने राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार के बारे में जनता को बताकर कांग्रेस प्रत्याशी राठौर को भारी मतों से जिताने की अपील की।खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के बीस वार्ड जहां खटीमा व नानकमत्ता विधानसभा में आते है वही खटीमा व नानकमत्ता के विधायक भुवन कापड़ी व गोपाल सिंह राणा नुक्कड़ सभाओं व विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्यासी बॉबी की चुनावी वैतरणी को पार कराने हेतु शीत ऋतु में भी पसीना बहाते दिख रहे है।जिसका असर यह है की प्रत्यासियों की भारी फौज के बावजूद भी अब कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाते दोनो विधायक नजर आ रहे है।फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर भी निकाय चुनाव की जंग में नगरीय क्षेत्र की जनता के भारी जन समर्थन की बात कह रहे है।फिलहाल वक्त के साथ खटीमा में कांग्रेस के तूफानी प्रचार से चुनाव रोचक होता दिख रहा है।
वही कांग्रेस के प्रचार के दौरान विधायक खटीमा भुवन चंद्र कापड़ी की धर्म पत्नी कविता कापड़ी,कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर की धर्मपत्नी दिया राठौर, ऊषा सक्सेना, नरेंद्र आर्या, रेखा सोनकर, रमेश रौतेला, मनोज कोहली, प्रदीप कुमार, गगन सिंह, भरत पांडे, नीरज कन्याल तथा विनोद चंद सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद रहे।