खटीमा विधानसभा में अघोषित विद्युत कटौती,लो वोल्टेज व बिजली बिल बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा,विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में बिजली कार्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने उपनेता प्रतिपक्ष तथा विधायक खटीमा भुवन चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती, बेतहाशा बिल बृद्धि, विद्युत कार्यालय में उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा, लो वोल्टेज आदि की समस्या के खिलाफ विद्युत कार्यालय के समक्ष विद्युत विभाग तथा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दे विद्युत व्यवस्थाओं को सुधारने की शासन प्रशासन से मांग की गई। इस दौरान विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कार्यालय में विद्युत समस्याओं और मांगों से संबंधित बैनर और पोस्टर लेकर धरना दे सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

विधायक भुवन चंद कापड़ी ने मीडिया से रूबरू हो कहा कि अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज तथा बेतहाशा बिल वृद्धि से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है, जिसके चलते पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, क्षेत्र के किसान, स्कूली बच्चे, बीमार व्यक्ति सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने, बिजली की दर कम करने तथा उपभोक्ताओं के साथ हो रहे शोषण को तत्काल बंद करने की मांग की है। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ अंबिका यादव ने बिजली कटौती ऊपर स्तर से होने की बात कह जल्द विद्युत उत्पादन बढ़ते ही विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर दिए जाने की बात की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी ,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,बॉबी राठौर,नासीर खान,राशिद अंसारी,पंकज टम्टा,प्रवीण बिष्ट,पंकज मेहता,रेखा सोनकर,कल्पना कन्याल,नरेंद्र आर्य,पंकज टम्टा,देवेंद्र कन्याल,उमी चंद,राजू सोनकर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles