खटीमा: यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेद्र आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध व अवैध खनन को तत्काल बंद करने की मांग की लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,अवैध खनन बंद ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्या के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खटीमा क्षेत्र में अवैध तरीके से दिन-रात चल रहे अंधाधुंध खनन को बंद करने तथा ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसडीम रविंद्र सिंह बिष्ट को एक ज्ञापन सौंपा। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्या ने बताया कि कामन नदी में खनन अनुमति की अवधि समाप्त के बाद भी अवैध खनन लगातार जारी है जिसको उन्होंने तत्काल बंद करने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि इस मामले में यदि सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

वहीं उन्होंने एसडीएम को जानकारी दी की खनन वाहनों के दिन रात चलने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। खनन में लिप्त वाहनों और ओवरलोड वाहनों से लगातार सड़क हादसा होने से लोगों की मौतें हो रही हैं। अवैध खनन में लिप्त बेखौफ दिन रात चल रहे तीव्र गति के वाहनों से क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि हाल ही में खटीमा विधायक तथा उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी द्वारा अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर हाल ही में ग्रामीणों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाओं में मौतें हो रही है। 3 जून को भी ओवरलोड अनियंत्रित डंपर की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई तथा पति अभी भी गंभीर हालत में है। जिससे क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में दिन रात चल रहे अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश राठौर, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नीरज कन्याल, मनोज बसेड़ा, सतपाल राणा, संतोष चंद, करन सिंह तथा विजय चंद आदि के हस्ताक्षर थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles