सिटी कान्वेंट स्कूल की महंगी लीड कोर्स की किताबो के खिलाफ अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का धरना जारी,बार एसोसिएशन ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर दिया अपना समर्थन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में पिछले सवा महीने से सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा बेहद महंगी लीड कोर्स की किताबें लगाए जाने का जहां अभिभावक विरोध कर रहे हैं। वही तहसील खटीमा में स्कूल के खिलाफ अपना धरना भी जारी रखे हुए हैं। तहसील खटीमा में स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठे अभिभावकों का खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया।

गौरतलब है की सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों के इस आंदोलन को जहां खटीमा के वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी व किशोर जोशी ने पूर्ण समर्थन दिया हुआ है।वही अब इस आंदोलन से अन्य संगठन भी जुड़ने लगे हैं। बृहस्पतिवार को खटीमा तहसील परिसर में स्कूल की महंगी किताबें ,विकास शुल्क सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के धरने को खटीमा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

धरना स्थल पर पहुंचकर खटीमा बार एसोसिएशन के महामंत्री एड छत्तर सिंह सैला व बार के अन्य अधिवक्ता गणों ने अपना समर्थन दे स्कूल की हठधर्मिता के खिलाफ धरना दिया। साथ ही बार एसोसिएशन ने स्थानीय प्रशासन से सिटी कान्वेंट स्कूल की महंगी लीड कोर्स की किताबों को हटाने का काम करें। सरकार द्वारा जारी एनसीईआरटी की किताबों को भी स्कूल पर लागू किया जाए। बार सदस्यों के द्वारा अभिभावकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिए जाने की भी घोषणा की गई।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन खटीमा के महामंत्री एड छतर सिंह सैला, वरिष्ठ अधिवक्ता रामबचन, एडवोकेट गोपाल अग्रवाल, शेखर राणा ममता राणा बबलू गड़कोटी मौजूद रहे। जबकि अभिभावकों के धरने को पूर्ण समर्थन दे रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मोहन जोशी किशोर जोशी पूरन सिंह, दिनेश वर्मा ,मनोज चंद दिनेश भट्ट, जितेंद्र जोशी ,आनंद सिंह, सीएस भाटिया, सोनू वर्मा आदि दर्जनों अभिभावक मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

सिटी कान्वेंट स्कूल को आखिरकार पत्रकारों की आई याद,प्रेस वार्ता कर रखा अपना पक्ष

खटीमा में पिछले सवा महीने से भी अधिक समय से सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावक महंगी लीड लेट कोर्स की किताबों के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं। वही अब लगातार आंदोलन के जोर पकड़ने पर स्कूल प्रबंधन को स्थानीय पत्रकारों की याद आ गई। बृहस्पतिवार को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल प्रेस में प्रेस वार्ता बुलाकर सिटी कान्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा अपना पक्ष रखा गया। सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया स्कूल द्वारा पिछले 3 साल से लीड कोर्स को चलाए जा रहा है। लेकिन उनके इस संचालित कोर्स के खिलाफ कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि संभवत इस आंदोलन में उनके स्कूल के अभिभावक नहीं है। लीड कोर्स को लेकर अभिभावकों का उन्हें पूर्ण समर्थन है। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के समर्थन का कोई भी पत्र मीडिया को फिलहाल जारी नहीं किया गया। साथ ही इस आंदोलन में स्कूल के अभिभावकों के संभवत ना होने के शब्द का प्रयोग किया गया है। फिलहाल स्कूल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के बाद आंदोलित अभिभावकों का स्कूल की प्रेस विज्ञप्ति के संदर्भ में बयान सामने आना बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ
अभिभावकों के आंदोलन को समर्थन देता बार एसोसिएशन खटीमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles