उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के सौजन्य से हेमकुंड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा
91 मरीजों को दिया गया निशुल्क उपचार का लाभ,संस्था के अध्यक्ष ईश्वर व अन्य पदाधिकारी रहे मेडिकल कैंप में मौजूद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
ईश्वर सिंह,अध्यक्ष,उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के बरी अंजनिया गांव में उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के सौजन्य से हेमकुंड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट की डॉक्टर आशा पांडे, फार्मासिस्ट नाजिश फातिमा अंसारी, शिवांगी पांडे तथा महेश कापड़ी के सहयोग से ट्रस्ट के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां डॉक्टर पांडे ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों खून की कमी, कमजोरी, कैल्शियम की कमी, दर्द बुखार तथा खुजली आदि से ग्रसित 91 मरीजों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवा वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

आपको बता दें कि हेमकुंड फाउंडेशन की डॉक्टर आशा पांडे द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन शिविर लगाकर निःशुल्क उपचार किया जाता है, जहां डॉक्टर पांडे के सरल स्वभाव और उनके उपचार के तरीके से मरीज काफी खुश और संतुष्ट होते हैं, वही काफी भीड़ भी एकत्रित होती है। वहीं इस अवसर पर डॉक्टर आशा पांडे ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों खून की कमी, कमजोरी, कैल्शियम की कमी, दर्द बुखार तथा खुजली आदि के अधिकांश मरीज आए थे। जहां 91 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य

वहीं उन्होंने साफ सफाई, संक्रामक बीमारियों से सतर्क और सावधान रहने, बीमारियों के लक्षण तथा उनके उपचार खान पान के बारे में भी मरीजों को जानकारी प्रदान किया।

उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा तथा समाज सेवा है, इसी के तहत आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जहां डॉक्टर पांडे ने गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले लगभग 91 मरीजों का बखूबी परीक्षण करके निःशुल्क उपचार किया। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से लगातार इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन किया जाता रहेगा

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles