बनबसा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में बॉर्डर क्षेत्र से 9 किलो 555 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचा,लगातार नशे के खिलाफ बनबसा पुलिस व एसएसबी संयुक्त कार्यवाही में नशे पर कर रहे कड़ी चोट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा थाना पुलिस, एसएसबी और एसओजी की टीम को भारत नेपाल सीमा पर नशे के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली हैl पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के पिलर नं 802/2 के नजदीक एक गांजा तस्कर को दबोचा, जिसके कब्जे से नौ किलो 555 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्कर मूल रूप से नेपाल का बताया जा रहा है जो वर्तमान में दिल्ली निवास कर रहा है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर आपरेशन क्रेक डाउन चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम ने पडोसी देश नेपाल से भारत को आ रहे 50 वर्षीय वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा निवासी ग्राम मल्ला डी वार्ड नं 8 जिला बैतड़ी नेपाल को चेकिंग के दौरान अंतराष्ट्रीय पिलर नं 802/2 के पास तलाशी के दौरान रोका, तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 9 किलो 555 ग्राम गांजा बरामद हुआ, इसके अलावा उसके कब्जे से एक मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नेपाली करेंसी 680 और भारतीय करेंसी के 2600 सौ रुपये बरामद हुए l पुलिस ने गांजा तस्कर के विरुद्ध बनबसा थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया l पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने पूछताछ में बताया बरामद गांजे को उसने नेपाल स्थित अपने घर में ही तैयार किया था जिसे वो दिल्ली में बेचने जा रहा था।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाण, उ0नि0 मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, हे0कानि0 मतलूब खान एसओजी, हे0कानि0 गणेश बिष्ट एसओजी, कानि0 उमेश राज एसओजी, कानि0 नवल किशोर एसओजी, कानि0 जगदीश कन्याल थाना बनबसा के अलावा एसएसबी से निरीक्षक लाल चन्द, उ0नि0 विकास कुमार, HC रंजीत कुमार, HC अजय कुमार और कानि0 विजेंद्र मौजूद रहे l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles