खटीमा: राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय खटीमा की पूर्व छात्रा दीपांशी भट्ट का चयन नीट 2024 के अंतर्गत डॉ सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए हुआ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय खटीमा, ऊधम सिंह नगर से अकादमिक सत्र 2022-23 में कक्षा 12 की टॉपर छात्रा दीपांशी भट्ट का चयन नीट 2024 के अंतर्गत डॉ सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए हुआ। दीपांशी का परिवार मूल रूप से गरसाडी, पाटी, चम्पावत से संबंध रखता है। पिता राजेंद्र भट्ट एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं व माता पुष्पा भट्ट, गृहणी हैं जो अभी हल्द्वानी में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में दीपांशी ने एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों तथा एक्जाम्पलर को आधार बना कर टेस्ट की तैयारी शुरू की थी। वह स्वाध्याय के साथ साथ सहपाठियों को भी सहायता करती थी।
छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा प्राचार्य प्रमोद पांडे ने चयनित छात्रा और उसके परिवार को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles