डीएम नवनीत पांडे ने संबंधित विभागों को नवोदय विद्यालय की व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए बांधी समय सीमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- राजीव नवोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम नवनीत पांडे द्वारा कडा रख अपनाए जाने के बाद आज पुनः संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई‌। डीएम ने नवोदय विद्यालय की कार्यदाइ संस्था यूपी निर्माण निगम से पूरा हिसाब तलब करने के बाद पता चला कि वर्ष 2013 के आगणन के अनुसार 15 करोड़ 38 लाख 47 हजार की स्वीकृति मिली थी। जिसमें आठ करोड रुपए व्यय किया जा चुके हैं।

निगम के अभियंता पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत एस्टीमेट रिवाइज कर 22 करोड़ 58 लाख 54 हजार रुपए का बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि रिवाइज्ड ऐस्टीमेट स्वीकृत होने से पहले पुराने एस्टीमेट में अवशेष धनराशि नाबार्ड से रिलीज कराई जाए जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराए जा सके। अब जिलाधिकारी स्वयं विद्यालय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देंगे। बैठक में बच्चों की सुरक्षा के लिए एक महिला सहित दो होमगार्ड नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई।

बच्चों के लिए अलग से रीडिंग रूम, हर कक्षा में इनवर्टर लगाने, बालिका छात्रावास में पहले पर्दे लगाने, खिड़कियों की मरम्मत के अलावा शीघ्र सोलर वाटर हीटर लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन के लिए स्वस्थ वातावरण पैदा करने के लिए उन्हें हर जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। उनका यह भी कहना था कि विद्यालय का अस्तित्व ही छात्र-छात्राओं को लेकर होता है। यदि छात्र-छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो इसका असर उनके पठन-पाठन पर पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर


डीएम के तेवर देखते हुए जल संस्थान द्वारा गलचौड़ा से विद्यालय के लिए पाइपलाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। उन्होंने संस्थान से यहां रूख वाटर हार्वेस्टिंग के उपाय करने के भी निर्देश दिए।डीएम ने प्रत्येक हॉस्टल में एक-एक मॉडर्न टॉयलेट लगाने, पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए समय सीमा तय की कहां छात्र-छात्राओं के हितों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

बैठक में निर्माण निगम के अभियंता पुष्पेंद्र वर्मा एसडीएम रिंकु बिष्ट प्रभारी सीईओ भारत जोशी बीईओ भानु प्रताप कुशवा,परियोजना अधिकारी उरेडा चांदनी बंसल, जल संस्थान के ईई यूनुस बिलाल आरईएस के शमशाद खान प्रभारी प्राचार्य आरके मिश्रा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles