दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों के तबादला रोकने की उठाई मांग।बगैर प्रतिस्थानी के आए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से बच्चों की पढ़ाई होगी चौपट-राजु गडकोटी,राज्य आंदोलनकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी ने दूरस्थ क्षेत्र में सेवाएं देने के इच्छुक शिक्षकों के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।साथ ही बगैर प्रतिस्थानी के आए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से बच्चों की पढ़ाई चौपट होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड में शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई थी जिसमें दूरस्थ क्षेत्र में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को जनपद से बाहर अन्य जगहों पर अथवा जनपद में ही स्थानांतरित किया गया था साथ ही उनके स्थान पर अन्य शिक्षकों की तैनाती भी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर शिक्षकों द्वारा मांग की गई है कि उनको दूरस्थ क्षेत्र में ही बने रहने दिया जाए. इन परिस्थितियों में दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय शिक्षक विहीन होने की स्थिति में आ गए है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति और वन विभाग शारदा रेंज ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प,छायादार और औषधीय पौधों का किया गया रोपण


राज्य आंदोलनकारी गड़कोटी ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे शिक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए मांग पत्र दिया है कि जो शिक्षक अपने दूरस्थ तैनाती स्थल पर सेवाएं देने हेतु तैयार हैं उन्हें उनके कार्यस्थल पर ही बने रहने दिया जाए जिससे कि नौनिहालों को शिक्षा से वंचित न होना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles