पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने जन सवाद कार्यक्रम के माध्यम से टनकपुर की जनता से किया संवाद,उप चुनाव से पहले अब अधिकारी करने लगे है चंपावत विधानसभा का रुख,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चम्पावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ना जहां तय हो चुका है। वही क्षेत्रीय विधायक के इस्तीफे व सीएम के उप चुनाव लड़ने की सहमति के बाद अब चंपावत विधानसभा में उच्च अधिकारी ने अपना रुख करना शुरू कर दिया हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने टनकपुर कोतवाली परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।इस अवसर पर डीआईजी ने
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और नशे के काले कारोबार पर जबरदस्त चोट करने का दावा किया, उन्होंने नयी पुलिस चौकियों और थानों का भी सृजन करने का जहां आमजन को आश्वासन दिया। वही उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शाशन को भेजा जाएगा l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा सत्रह मील पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों ने प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती हल्दी घेरा को बनाया अपना निशाना,स्कूल में ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी

इससे पहले कोतवाली परिसर में उन्होंने निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नंबर डायल 1064 का अनावरण किया l सीओ अविनाश वर्मा के संचालन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओ को उठाया, जिसमे स्मैक के नशे का मुद्दा जमकर छाया रहा l वहीं टेक्सी संचालन को लेकर स्थानीय लोगो ने अपनी नाराजगी व्यक्त की l लोगो ने कहा सड़को पर अनियंत्रित दौड़ती टैक्सियां दुर्घटनाओं का सबब बन चुकी है l जिसके चलते कई घरो के चिराग बुझ गये है l वहीं नशाखोर टेक्सी चालक यमदूत का कार्य कर रहे है l जिस पर लगाम कसने की मांग की गयी l

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय और जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन समस्याओ को उठाया गया है उनका जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा l उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रेफिक व्यवस्था और नशखोरी पर जल्द लगाम लगायी जाएगी l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

इस दौरान निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, सीओ अविनाश वर्मा,
कोतवाल हरपाल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष शहीद हुसैन, महामंत्री संजय पाण्डे, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, संजय गर्ग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ घोषित,राज्य स्तर प्रदीप ने चौथा एवम दीपक ने प्राप्त किया दसवां स्थान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles