देवीधुरा: बाराही दीपोत्सव का भव्य समारोह में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया शुभारंभ

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, चम्पावत

Advertisement
Advertisement

देवीधुरा(चम्पावत)- बाराही धाम में आज बाराही दीपोत्सव का भव्य समारोह में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मां बाराही के दरबार में आयोजित यह दीपोत्सव हर घर में ही नहीं पूरे क्षेत्र को आलोकित करता रहेगा। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को युगावतार बताते हुए कहा कि सीएम धामी को उन्होंने उत्तराखंड के चौहुमुखी विकास का निमित्त बनाया है।

Advertisement

उन्होंने कहा की वह दिन दूर नहीं जब चंपावत जिला पूरे देश में अलग ही चमक देने लगेगा। उन्होंने दीपोत्सव के आयोजन में युवाओं के प्रयासों को सराहाते हुए कहा कि चंपावत के लोग भाग्यशाली हैं जिनकी सोच से कहीं अधिक दूर तक की सोच रखने वाला उन्हें ऐसा सीएम मिला है जिसका लक्ष्य मुरझाए चेहरों में खुशहाली की मुस्कान लाना है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि को देवीधुरा चौक से मुख्य बाजार होते हुए आकर्षक झांकियों के साथ मंच तक लाया गया।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

विक्रम कठायत के संचालन में हुए समारोह में जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख सुमन लता, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी, राजू बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी, सीमा विश्वकर्मा, आचार्य विजय पांडे, रुचि धस्माना, राजेश बिष्ट ने उनका स्वागत किया‌।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *