देवीधुरा: बाराही दीपोत्सव का भव्य समारोह में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, चम्पावत

देवीधुरा(चम्पावत)- बाराही धाम में आज बाराही दीपोत्सव का भव्य समारोह में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मां बाराही के दरबार में आयोजित यह दीपोत्सव हर घर में ही नहीं पूरे क्षेत्र को आलोकित करता रहेगा। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को युगावतार बताते हुए कहा कि सीएम धामी को उन्होंने उत्तराखंड के चौहुमुखी विकास का निमित्त बनाया है।

उन्होंने कहा की वह दिन दूर नहीं जब चंपावत जिला पूरे देश में अलग ही चमक देने लगेगा। उन्होंने दीपोत्सव के आयोजन में युवाओं के प्रयासों को सराहाते हुए कहा कि चंपावत के लोग भाग्यशाली हैं जिनकी सोच से कहीं अधिक दूर तक की सोच रखने वाला उन्हें ऐसा सीएम मिला है जिसका लक्ष्य मुरझाए चेहरों में खुशहाली की मुस्कान लाना है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि को देवीधुरा चौक से मुख्य बाजार होते हुए आकर्षक झांकियों के साथ मंच तक लाया गया।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

विक्रम कठायत के संचालन में हुए समारोह में जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख सुमन लता, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी, राजू बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी, सीमा विश्वकर्मा, आचार्य विजय पांडे, रुचि धस्माना, राजेश बिष्ट ने उनका स्वागत किया‌।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ घोषित,राज्य स्तर प्रदीप ने चौथा एवम दीपक ने प्राप्त किया दसवां स्थान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles