मधुमेह रोग के प्रति जागरूकता फैलाने व मौसमी रोगों से बचाव हेतु देवभूमि मेडिकल चकरपुर ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित,
शुगर बी.पी एवं हीमोग्लोबिन की निशुल्क की गई जांच

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(चकरपुर)-आमजन की अनियमित दिनचर्या के चलते शुगर बीपी जैसे रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए खटीमा के चकरपुर बाजार स्थित देवभूमि मेडिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश पांडे के द्वारा सोमवार को अपने प्रतिष्ठान में मधुमेह रोग के प्रति जागरूकता फैलाने व मौसमी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे चिकित्सक हर्ष सिंह पोखरिया द्वारा दर्जनों लोगो को मधुमेह व मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क रूप से दर्जनों लोगो को दिया गया।

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय लोगो के शुगर बी.पी एवं हीमोग्लोबिन की जांचे फार्मासिस्ट शैलेश पांडे व स्टॉफ नर्स शिवानी पांडे द्वारा निशुल्क रूप से की गई। इस अवसर पर डॉ हर्ष सिंह पोखरिया द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को मधुमेह रोग संबंधी जागरूकता, मौसमी बीमारियों से बचाव सहित तमाम स्वास्थ्य जागरूकता परामर्श निशुल्क रूप में दिया गया।

इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का लाभ राहुल अग्रवाल,अशोक पटवा,मीना देवी,शांति देवी, रौशनी,ममता,हरीश चंद्र,नंदा बिष्ट,गोदावरी देवी सहित दर्जनों लोगो ने उठाया। साथ ही इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए फार्मासिस्ट वह देवभूमि मेडिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश पांडे द्वारा बताया गया की उनके संस्थान के द्वारा स्थानीय लोगों को मधुमेह बीपी सहित तमाम अन्य मौसमी बीमारियों के लिए जागरूक करने हेतु हर रविवार को चकरपुर मार्केट स्थित देवभूमि मेडिकल स्टोर में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस में पहुंचने वाले लोगों के शुगर बीपी हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी मुफ्त में की जाएंगी। इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि हर रविवार चकरपुर मार्केट के देव भूमि मेडिकल में पहुंचकर इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page