खटीमा(चकरपुर)-आमजन की अनियमित दिनचर्या के चलते शुगर बीपी जैसे रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए खटीमा के चकरपुर बाजार स्थित देवभूमि मेडिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश पांडे के द्वारा सोमवार को अपने प्रतिष्ठान में मधुमेह रोग के प्रति जागरूकता फैलाने व मौसमी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे चिकित्सक हर्ष सिंह पोखरिया द्वारा दर्जनों लोगो को मधुमेह व मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क रूप से दर्जनों लोगो को दिया गया।
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय लोगो के शुगर बी.पी एवं हीमोग्लोबिन की जांचे फार्मासिस्ट शैलेश पांडे व स्टॉफ नर्स शिवानी पांडे द्वारा निशुल्क रूप से की गई। इस अवसर पर डॉ हर्ष सिंह पोखरिया द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को मधुमेह रोग संबंधी जागरूकता, मौसमी बीमारियों से बचाव सहित तमाम स्वास्थ्य जागरूकता परामर्श निशुल्क रूप में दिया गया।
इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का लाभ राहुल अग्रवाल,अशोक पटवा,मीना देवी,शांति देवी, रौशनी,ममता,हरीश चंद्र,नंदा बिष्ट,गोदावरी देवी सहित दर्जनों लोगो ने उठाया। साथ ही इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए फार्मासिस्ट वह देवभूमि मेडिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश पांडे द्वारा बताया गया की उनके संस्थान के द्वारा स्थानीय लोगों को मधुमेह बीपी सहित तमाम अन्य मौसमी बीमारियों के लिए जागरूक करने हेतु हर रविवार को चकरपुर मार्केट स्थित देवभूमि मेडिकल स्टोर में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस में पहुंचने वाले लोगों के शुगर बीपी हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी मुफ्त में की जाएंगी। इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि हर रविवार चकरपुर मार्केट के देव भूमि मेडिकल में पहुंचकर इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।