देवीधुरा: भावी पीढ़ी को सनातन से जोड़ने एवं उन्हें धर्म कर्म से बांधे रखेगा यह प्रयास – मेहता,
मां बाराही चालीसा का समारोह पूर्वक किया गया लोकार्पण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चम्पावत)- बाराही धाम में आज विशिष्ट लय एवं शुर पर तैयार की गई मां बज्र बाराही चालीसा का मुख्य अतिथि ज्योति राय समेत तमाम श्रद्धालुओं द्वारा लोकार्पण किया गया। स्व. श्रीमती चंद्रा जोशी द्वारा लिखित मां बाराही चालीसा को मां के अनन्य उपासक कानीकोट निवासी विजय मेहता ने स्वर देकर उसे और रसीला एवं भावनाओं से भर दिया है, जो श्रोताओं द्वारा बेहद पसंद की गई।

विजय मेहता द्वारा बाराही धाम में ही शूटिंग कर यहां के विभिन्न मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का फिल्मांकन कर बाराही चालीसा में इसका समावेश किया गया है। मेहता के अनुसार बाराही चालीसा के द्वारा नयी पीढ़ी को एक ऐसी सांस्कृतिक विरासत देने जा रहे हैं, जो उन्हें सनातन से जोड़े रखने के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी इस विरासत को आगे बढ़ते रहेंगे। बाराही चालीसा को यूट्यूब में भी बाकायदा सुना जा सकता है।

इसे तैयार करने में स्व. चंद्रा जोशी के काव्य प्रतिभा के धनी पुत्र हिमांशु जोशी, बाराही मंदिर कमेटी के सभी लोगों, संस्कृत महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय के विद्वान लोगों का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है, जिसके लिए विजय मेहता ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाराही चालीसा का भी वितरण किया गया तथा मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी लोगों ने विजय मेहता के सराहनीय प्रयास के लिए जहां उन्हें बधाई दी, वहीं स्व. लेखिका चंद्रा जोशी का भावपूर्ण स्मरण भी किया गया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल: टनकपुर में आखिर कैसे मिलेगा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा,लाइफ इज एडवेंचर राफ्टिंग कैंप के संचालक पर जानलेवा हमले के बाद उठे कई सवाल,,
यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग उत्तराखंड के दुर्गम अतिदुर्गम विद्यालयों में तैनात करेगा 599 और अतिथि शिक्षक,विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये शीघ्र तैनाती के निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page