देवीधुरा: एनएसएस शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- बाराही धाम के राष्ट्रीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों द्वारा सशक्त राष्ट्र व सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए जागरूकता रैली निकाली। शिवराज सिंह का कहना था कि आपका एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता रहेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमचंद के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा बाराही मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए लोगों से भी जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया तथा आज के विचार कार्यक्रम के तहत वक्ताओं ने कहा कि आज देश के चारों ओर मंडराते खतरे की प्रति लोगों को आगाह करते हुए कहा कि देश की राजनीति में राष्ट्र निर्माण की भावनाओं को हाशिए में खड़ा किया जा रहा है, जबकि सशक्त राष्ट्र में ही हमारा मान, सम्मान व स्वाभिमान निहित है। इस अवसर पर डॉ रजनी मेहरा, डॉ किरण बाला, डॉ कविता उप्रेती, डॉ संदीप सिंह नेगी आदि ने शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles