हल्द्वानी(उत्तराखंड)- पूरे उत्तराखंड में विभिन्न विभागों के हरेला महोत्सव को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जहां मनाया जा रहा है। वह इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कार्यालय प्रांगण में डीएफओ बाबू लाल द्वारा भी वन प्रभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अनेकों प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बाबू लाल द्वारा वनों के संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी से यह अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी इसी प्रकार के वृक्षारोपण संबंधी कार्य किए जाते रहेंगे और विशेषकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी होने के नाते हमारा परम कर्तव्य बन जाता है कि हम पर्यावरण के दृष्टि से वृक्षों का रोपण के साथ साथ उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे। डीएफओ बाबू लाल जी ने आमजन से भी वनों की रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण किए जाने की अपील की।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान हरीकृष्ण,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बी0 एस0 मेहता वन क्षेत्राधिकारी, छकाता, श्रीमती अंजू तिवारी, अनिल कपिल, रमेश सिंह नेगी, मनोज कुमार पाण्डेय, मानचित्रकार, हिमांशु पाठक, लेखाकार, विक्रम, वैयक्तिक सहायक सहित अनेकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।
इसी क्रम में प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा वन कर्मचारियों को अवगत कराया गया की दिनांक 17 जुलाई 2023 को प्रभाग के छकाता रेंज अंतर्गत गौलापार वन क्षेत्र में हरेला महोत्सव के अवसर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाना निर्धारित है, जिसमें समस्त क्षेत्रीय वासियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यालय अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।