प्रदेश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चारुबेटा में छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक,स्कूली कक्ष स्वच्छता हेतु प्रधानाचार्य द्वारा प्रत्येक कक्षा मॉनिटर को डस्टबिन का किया गया वितरण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – वर्तमान में उत्तराखंड प्रदेश में 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी स्वच्छता पखवाड़े के तहत खटीमा के राजकीय इंटर कॉलेज चारू बेटा में भी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वर्मा ने सर्वप्रथम स्कूली कक्षाओं को स्वच्छ बनाने के हेतु प्रत्येक कक्षा के मॉनिटर को डस्टबिन का वितरण किया। साथ ही राज्य सरकार के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक छात्र-छात्राओं को भी अपने घर के आस पास स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ को वन अपराध रोकथाम में मिली बड़ी सफलता, एसटीएफ ने सूचना पर यू.पी.एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में 02 हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव अपराधी किए गिरफ्तार

प्रधानाचार्य वर्मा ने इस अवसर पर कहा की हम सबको अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने परिवेश की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा करते समय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों स्वच्छता को लेकर प्रेरित किया।

कॉलेज के इको क्लब प्रभारी रावेंद्र कुमार रवि ने कहा कि यदि हम सब हमेशा स्वस्थ रहकर एक ख़ुशहाल जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, तो हमें अपनी सभी दैनिक गतिविधियों को स्वच्छता से करने की आदत डालनी होगी। 

हरित विद्यालय दिवस पर हरिओम पारखी द्वारा विद्यालय-परिसर में पौधारोपण कराया गया। जबकि बंश नारायण मौर्य व रामानंद सिंह ने स्थानीय क्षेत्र का दौरा करके जन प्रतिनिधियों से सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका,प्रदर्शन कर जताया अपना आक्रोश
प्रधानाचार्य राम नारायण वर्मा डस्टबीन में कक्ष संख्या चिट चस्पा करते हुए

शिक्षक सूरजनाथ कुशवाहा ने साफ-सफाई  से मध्याह्न भोजन करने की प्रक्रिया समझाई। चंद्रशेखर पाठक द्वारा विद्यालय परिसर को स्वच्छ करवाकर उसमें विभिन्न क्रीड़ाओं के कोर्ट बनवाए गए।वही शिक्षक धर्मेंद्र प्रसाद शुक्ल ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई। गया प्रसाद मौर्य व किशोर कुमार शाक्य ने परीक्षा प्रभार, नरेश चंद्र पांडेय ने कंप्यूटर प्रभार, बबीता विश्वकर्मा ने विज्ञान प्रयोगशाला, उमेश चंद्र तिवारी ने आटोमोटिव प्रभार, संजय नाथ गोस्वामी ने आईटी प्रभार तथा सीमा आर्या, प्रकाश जोशी व अरुण राणा ने कार्यालय को व्यवस्थित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा स्वच्छता पखवाड़ा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत,नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दे अपने आसपास स्वच्छता रखने की दिलाई शपथ

व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस पर संगीता रावत, शकुंतला कुशवाहा व सीता मौर्या ने छात्र-छात्राओं को नाखून काटने व साफ रखने का उचित तरीका, रोजाना साफ पानी से नहाना, साफ कपड़े पहनना, खुले में न थूकना, जूते चप्पल के उपयोग आदि पर जानकारी प्रदान की।

रावेंद्र कुमार और हरिओम द्वारा स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएँ कराई गईं। प्रतियोगिताओं में छात्राओं शालिनी, भावना चौड़ाकोटी, मन्नत कुरैशी, अलका, गुलफिजाँ, रौनक, अंविशा और छात्रों में जसवंतो, दीपक, आर्यन, सुमित व गौतम ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय स्वच्छता प्रदर्शनी के बाद पुरस्कार वितरण किया गया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page