पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर तहसील सभागार में ली अधिकारियों की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
नरेंद्र भंडारी,जिलाधिकारी,चंपावत

टनकपुर(चंपावत)- पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने तहसील पूर्णागिरि सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ, पुलिस को वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार चेकिंग करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि उन्हें अधिकार दिया है जिसका प्रयोग करते हुए लगातार छापेमारी करें और पॉलिथीन के प्रयोग करने वाले दुकानदारों का चालान करें तथा चालान की प्रतिदिन रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं। इस हेतु उप जिलाधिकारी टनकपुर को एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा नहीं होना चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा गंदगी करने वालों के भी चालान करें इस हेतु उन्होंने उप जिला अधिकारी को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चालान बुक तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

उन्होंने शारदा नदी में ऐसे स्थल जहां नदी में डूबने का खतरा अधिक हो वहां एसएसबी एवं पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। मार्ग में बैरियर सड़क के बीचो-बीच लगे होने से सड़क के अवरुद्ध होने पर जिलाधिकारी ने यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए उन स्थानों से बैरियर को सुव्यवस्थित तौर से लगाने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्थानों में रंबल स्टॉप लगाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने वाहन चालकों द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक टिकट की धनराशि लेने की शिकायत पर टैक्सी यूनियन को कार्रवाई करने और अधिक धनराशि लेने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी, सीओ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को आपस में मिलकर जगह जगह पर विभिन्न प्रकार के जैसे डूब क्षेत्र, दुर्घटना क्षेत्र, वाहनों में यातायात हेतु किराया मूल्य सूची, वाहन चालकों हेतु आवश्यक निर्देश आदि संबंधी चेतावनी बोर्ड, फ्लेक्सी लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए

जिलाधिकारी ने बैठक में एआरटीओ को रात्रि में भी गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए और ऐलकोमीटर से वाहन चालकों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने काली मंदिर के चिकित्सक को दिन में मेला कार्यालय पूर्णागिरि में तथा रात्रि में भैरव मंदिर में बैठने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जल संस्थान ने अवगत कराया कि ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच 23 स्टैंड पोस्ट पानी के लगाए गए हैं और ककराली गेट से ठूलीगाड़ तक 43 हैंडपंप और 9 प्याऊ लगाए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसे हेतु जगह-जगह पानी के अतिरिक्त स्टैंड पोस्ट व प्याऊ लगाने के निर्देश दिए। रात्रि में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने एएमए को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी, पूर्णागिरी मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मेला सेक्टर मजिस्ट्रेट, टैक्सी यूनियन, व्यापार संघ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles