जिलाधिकारी उदय राज सिंह पहुंचे खटीमा दौरे पर,यूपी व उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग की समन्वय बैठक,विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)– जिलाधिकारी उदयराज सिंह की शुक्रवार को सीमांत खटीमा दौरे पर पहुंचे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग रुहेलखंड मंडल(यूपी) तथा जिले के सिंचाई अभियंताओं की आपसी समन्वय बैठक लोहियाहेड गेस्ट हाउस सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा कार्य जनता को अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है सुविधाएं और अधिक से अधिक सुविधाएं तभी संभाल हो पाएंगी ।बैठक में जिलाधिकारी के निर्देशन में निर्णय लिया गया कि संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंताओ (यूपी से डैम क्षेत्र के तथा जनपद से संबंधित क्षेत्र के) बेगुल डैम में नदी के अपस्ट्रीम का जॉइंट सर्वे करते हुए समाधान देंगे कि भू–कटाव एवम नदी के बहाव को किस प्रकार नियंत्रित किया जाए और डिसिल्टिंग की क्या–क्या संभावनाएं हैं। दाढांकी में भी संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता संयुक्त निरीक्षण कर, रिपोर्ट दें कि किस प्रकार नदी को रेगुलराइज एवम नदी का बहाव किनारे की जगह मध्य में किया जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्वाइंट सर्वे हेतु आपसी सहमति के आधार पर तिथियों का निर्धारण किया जाए।उन्होंने पिछले 5 सालों में नदी की अधिकतम जल क्षमता एवम प्रवृत्ति का भी विश्लेषण करने के निर्देश अभियंताओं को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली- उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण,प्रदेश का अतिथि गृह राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा-सीएम

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने नौसर पुल की साइड में पुराने एवम क्षतिग्रस्त लोहे के पुल के कारण नदी का मार्ग अवरूद्ध होने एवम नदी के अपस्ट्रीम में पानी का बहाव काम होने के कारण लोहे के क्षतिग्रस्त व अनुपयोगी पुल को हटाने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए।बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई (यूपी) शरद कुमार, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, सहित संबंधित क्षेत्रों (सिंचाई विभाग यूपी, उत्तराखंड) के अभियंता मोजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम पंचायत गेंडाखाली के विजेंद्र कुमार नें NET/JRF क्वालिफाई कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,टनकपुर महाविद्यालय के छात्र रहें है विजेंद्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page