जिलाधिकारी युगल किशोर पंत खटीमा के यूपी सीमा से लगे ढाकी इलाके में देवहा नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा,अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा के दिये निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बुद्धवार को तहसील खटीमा का दौरा किया।इस अवसर पर डीएम ने खटीमा यूपी सीमा स्थित ग्राम मझौला-1 के ढाकी क्षेत्र को देवहा नदी की बाढ़ से सुरक्षा हेतु सिंचाई तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पंत ने देहवा नदी से बाढ़ सुरक्षा हेतु पिचिंग कार्य करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावी ढंग से बाढ़ सुरक्षा हेतु नदी को चेनालाइज किया जाए।
जिलाधिकारी ने नदी का वास्तविक प्रवाह क्षेत्र जानने हेतु राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट सर्वे करने के निर्देश उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट को दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बरसात के मौसम में पानी घरों में न जाए और खेत भी सुरक्षित बच जाएं।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों की सुरक्षात्मक दृष्टि से अच्छे स्थानों पर आवासीय पट्टे आवंटन हेतु कार्यवाही कराने के निर्देश भी उप जिलाधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनता से मुलाकात की और जन सामान्य की विस्तार से बात सुनी। स्थानीय प्रभावित लोगो ने नदी के पुराने प्रवाह तंत्र व वर्तमान प्रवाह तंत्र, बाढ़ व बाढ़ से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस दौरान उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, तहसीलदार शुभांगनि, अधीक्षण अभियंता सिंचाई प्रमोद दीक्षित, अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल, सहायक अभियंता विमल वर्मा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page